कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में राहूल गांधी ने दिया कंधा, हुई भावभीनी विदाई

0
3

नई दिल्ली। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा को अंतिम विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में राहुल गांधी ने उन्हें कंधा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे। प्रियंका गांधी और उनके पति राबर्ट वाड्रा भी कैप्टन सतीश शर्मा को आखिरी विदाई देने पहुंचे थे। कैप्टन सतीश शर्मा गांधी परिवार के करीबी माने जाते थे, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उनके करीबी मित्र थे। शुक्रवार को उन्हे अंतिम विदाई दी गई। उनका निधन गुरुवार को गोवा में 73 साल की उम्र में हुआ.

बता दें कि कैप्टन सतीश शर्मा 1993 से 1996 के बीच कांग्रेस की नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में पेट्रोलियम व नैचुरल गैस मंत्री थे. वो रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र से तीन बार लोकसभा जा चुके थे। वो राज्यसभा में तीन कार्यकाल के लिए सांसद बने.

पहली बार वो जून, 1986 में राज्यसभा गए. बाद में राजीव गांधी की मौत के बाद वो 1991 में अमेठी से लोकसभा के लिए सांसद चुने गए। अपने जीवनकाल में कैप्टन एक प्रोफेशनल पायलट भी रहे।