61 की उम्र में शादी करेंगे BJP के वरिष्ठ नेता Dilip Ghosh, पार्टी में ही मिल गई लाइफ पार्टनर, जानें कौन है दुल्हनिया…

0
33

Dilip Ghosh: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के सर पर फिर से सेहरा सजने जा रहा है. जिसे लेकर वो काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. पश्चिम बंगाल में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच घोष की शादी की खबर काफी सुर्खियों में है. 61 साल की उम्र में दिलीप घोष आज कोलकाता में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस शादी को लेकर खास बात ये है कि वो अपनी ही पार्टी की कार्यकर्ता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. जैसे पश्चिम बंगाल में दिलीप घोष बड़े नेता हैं वैसे ही उनकी होने वाली पत्नी भी पार्टी प्रदेश की महिला मोर्चा की सक्रिय नेता हैं.

दिलीप घोष पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक प्रमुख नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं. 61 साल के घोष पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले से आते हैं. वे RSS से लंबे समय तक जुड़े रहे और 2014 में बीजेपी में शामिल हुए. 2015 में उन्हें पश्चिम बंगाल बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और उनके नेतृत्व में पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. पार्टी ने प्रदेश में 18 सीटें जीतीं थीं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष की दुल्हनिया भाजपा महिला मोर्चा की सक्रीय सदस्य रिंकू मजूमदार हैं. ये लंबे समय से बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़ी हुई हैं. कई मौकों पर पार्टी ने उनकी सक्रियता की सराहना की है. उनकी सादगी और समर्पण ने उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय बनाया है.

हालांकि, इस शादी को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों नेताओं ने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है. रिंकू मजूमदार तलाकशुदा हैं और एक बेटे की मां हैं. उनका बेटा कोलकाता के सॉल्ट लेक के सेक्टर V में एक आईटी कंपनी में काम करता है.

एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल में सियासत गरमाई हुई है, इसी बीच दिलीप घोष की शादी की खबर ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी दिलीप घोष के न्यू टाउन स्थित आवास पर बेहद सादगी के साथ होगी. समारोह में चुनिंदा रिश्तेदारों और पार्टी के कुछ करीबी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की मुलाकात घोष के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रहने के दौरान हुई थी.