पंजाब chunaav: सिद्धू को बैकफुट पर भेज चन्नी फ्रंट पर, क्रिकेट और ताश के बाद ढाबे पर खाया खाना, वोट के लिए जनता को लुभाया…

0
4

चण्डीगढ़:- पंजाब चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के बाद चरणजीत चन्नी मुख्यमंत्री वीआईपी रुतबे और सुरक्षा तामझाम को दरकिनार कर वह सीधे लोगों के बीच जा रहे हैं। सीएम चन्नी चुनाव प्रचार के दौरान भदौड़ के रास्ते में युवाओं के संग क्रिकेट खेलने लग गए। कुछ दूर आगे गए तो गांव में बुजुर्ग ताश खेल रहे थे। वहां भी चन्नी ने थोड़ी देर ताश खेला। इसके बाद रात को वापस लौटते वक्त ढाबे पर पहुंच गए। वहां ट्रक ड्राइवरों के साथ हाथ मिलाया। फिर वहीं खाना खाने बैठ गए।

चरणजीत चन्नी ने भदौड़ में क्रिकेट के दौरान 6 बॉल खेली। चन्नी ने चैलेंज किया कि अगर कोई उन्हें आउट कर देगा तो 5 हजार इनाम देंगे। युवाओं ने कोशिश की लेकिन चन्नी डिफेंसिव खेल खेलते रहे। जिस वजह से कोई उन्हें आउट नहीं कर सका।

चरणजीत चन्नी ने कांग्रेस के CM चेहरे की रेस में पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू को ‘क्लीन बोल्ड’ कर दिया। सिद्धू तमाम पंजाब मॉडल पेश करने और ताबड़तोड़ बयानबाजी के बाद भी CM चेहरा नहीं बन सके। इसके बाद वह चुनाव प्रचार से दूर हो गए। सिद्धू सिर्फ अपने अमृतसर ईस्ट क्षेत्र तक सीमित होकर रह गए हैं। जिसके बाद अब CM चन्नी ‘फ्रंटफुट’ पर खेल रहे हैं। चन्नी अपने ही नहीं बल्कि दूसरे कैंडिडेट्स के लिए भी प्रचार करने में डट गए हैं।