अपने डेली शो ‘वीरू की बैठक’ में जब वीरेंद्र सहवाग बने pk, भोजपुरी स्टाइल में लिए विराट कोहली के मजे , आप भी देखे उनका ये मजेदार वीडियों

0
9

वायरल न्यूज़ डेस्क / वीरेंद्र सहवाग ने अपने डेली शो ‘वीरू की बैठक’ में आमिर खान की मशहूर फिल्म pk का अवतार धारण किया है | हांलाकि शो में उन्होंने अपने करैक्टर का नाम vk रखा है, यानि विराट कोहली | सहवाग ने भोजपूरी अंदाज में कहा, ‘ऐसे टुकुर टुकुर का देखत हो, हम हूं VK, हम इस धरती का प्राणी नहीं हूं, इस लिए जो कहता हूं, सच ही बोलता हूं, आज हम क्फूयूजिया गए हैं, हमसे का गलती हो गई है, उ कहते हैं कि हमने टी-20 के बेस्ट बैट्समैन को खेलने ही नहीं दिया. एक तो पंजाब के बैंगलोरी लौंडे हमारा बैंड बजा के चले गए, ऊपर से ये इल्जाम, का करें हम, लुल हो गई है हमारी जिंदगी, लुल |’ दरअसल वीरू आईपीएल में गुरुवार को हुए पंजाब और बैंगलोर की बीच हुए मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली को निशाने पर लिया है | उन्होंने मैच में विराट द्वारा लिए गए कई फैसलों पर इस वीडियों में अपनी बात मजेदार अंदाज में रखी है |

https://www.facebook.com/130561483625985/videos/2688595198024614/