Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बालकों के गैर क़ानूनी बारूदी विस्फोट की एनआईए जाँच की मांग, लोगों को करोड़ो का नुकसान, 15 किलोमीटर तक विस्फोट का असर, घरों में आई दरारे, शीशे टूटे, कई वाहन क्षतिग्रस्त, बगैर लोगों को सूचना दिए किया गया जबरदस्त विस्फोट, देखे मौके का नजारा

रायपुर / अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर स्थित मैनपाट मे बालकों के गैर क़ानूनी बारूदी विस्फोट से स्थानीय आबादी को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है | पीड़ित परिवार अब मुआवजे और घटना की एनआईए जाँच की मांग कर रहे है | बताया जाता है कि बालकों ने बगैर पूर्व सूचना के इतना जबरदस्त बारूदी विस्फोट किया कि लगभग 15 किलोमीटर के रेडियस में तेज कंपन हुआ | इसके चलते कई घरों में दरारे आ गई | कई घरों में कांच के सामान मसलन खिड़कियों में लगे शीशे, कांच के टेबल तक टूट गए |

स्थानीय गांव के राधे श्याम यादव नामक शख्स की नवनिर्मित छत कई जगह से फट गई | दर्जनों वाहनों के शीशे टूट गए और बॉडी में भी क्रेक आया | बताया जाता है कि विस्फोट के तत्काल बाद घायल हुए 5 लोगों को बालकों ने अपने अस्पताल पर शिफ्ट किया | उन्होंने घटना की जानकारी ना तो पुलिस को दी और ना ही परिजनों को | बताया जाता है कि मैनपाट में केसरा स्थित स्थाई मैगजीन हाउस में संग्रहित बारूद को बालकों प्रबंधन ने बगैर मानकों का पालन किये, ब्लास्ट कर दिया |

विस्फोट की जानकारी ना तो स्थानीय थाने में दी गई और ना ही प्रशासन को | यही नहीं स्थानीय आबादी भी इससे अनजान रही | विस्फोट में कितनी बारूद का इस्तेमाल किया गया, इसका भी ब्यौरा नहीं जाहिर किया गया है | इस गैर क़ानूनी गतिविधि में शामिल अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है | इतने जबरदस्त विस्फोट को लेकर एनआईए से जाँच की मांग की जा रही है | पीड़ितों के मुताबिक इस घटना की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए |

https://youtu.be/Wo6XXofY0Gk

ये भी पढ़े : ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के मैनपाट में जबरदस्त ब्लास्ट , आधा दर्जन से ज्यादा घायल , कई वाहन भी क्षतिग्रस्त , बालको ने गैर जिम्मेदाराना और लापरवाही पूर्ण तरीके से किया ब्लास्ट

Exit mobile version