हाथी पर फेंका जलता हुआ टायर, हुई मौत, इंसानी हैवानियत देखकर आप भी हो जाएंगे मायूस, देखे वीडियों 

0
8

नीलगिरि / देश में हाथियों के खिलाफ अत्याचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं | देश के आधा दर्जन राज्यों में हाथियों पर लगातार हो रहे हमलों से लोग हैरत में है | वन्य जीव प्रेमियों की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकारों को संरक्षित वन्य जीवों को बचाने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए | अन्यथा उन्हें बेमौत मारे जाने की घटनाएं आम होती चली जाएगी | वन्य जीव प्रेमियों ने इस घटना पर भी दुख जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है | यह मामला तमिलनाडु के नीलगिरी से आया है | यहां एक हैवान ने हाथी के ऊपर जलता हुआ टायर फेक दिया | जलते हुए टायर की वजह से हाथी बुरी तरह से झुलस गया | जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ दिन के बाद उसकी मौत हो गई | इस पूरे मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | 

ये भी पढ़े : कानून का रक्षक ही बन गया भक्षक , आरक्षक  ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म , शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी कांस्टेबल को किया बर्खास्त    

हाथी पर जलता हुआ टायर फेकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है | ये वीडियो IFS अधिकारी प्रवीन अंगुसामी ने अपने ट्विटर पर शेयर की है |  प्रवीन ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ये मामला नीलगिरी के एक प्राइवेट रिजॉर्ट का है | जहां एक शख्स ने हाथी के ऊपर जलता हुआ टायर फेक दिया था | 

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि जलता हुआ टायर हाथी के कान में जाकर अटक गया | जिसके बाद हाथी असहनीय दर्द के मारे इधर-उधर भागने लगा |  इस घिनौने कृत्य में हाथी का कान और आसपास का शरीर बुरी तरह से जल गया था | इस पूरे मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट में काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है | डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा खून बहने की वजह से हाथी की मौत हुई |