स्टेज पर फोटोग्राफर को पिटता देख हंस हंसकर लोटपोट हुई दुल्हन ने अब खुद अपनी हंसी के पीछे की असली वजह का लोगों के सामने किया खुलासा , हाल ही में सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था शादी का ये वीडियों

0
12

रायपुर वायरल डेस्क / सोशल मीडिया पर हाल ही में एक दुल्हन की शादी का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक फोटोग्राफर जब दुल्हन का फोटो खींच रहा होता है तभी दूल्हा उसे पीछे से एक थप्पड़ मार देता है। फोटोग्राफर को दूल्हे से पीटता देख दुल्हन खिलखिलाकर हंसती रहती है। इस दौरान वो स्टेज पर बैठकर हंसती ही रहती है। हालांकि उसके हंसी लोट पोट होने की वजह अब जाकर सामने आई है।

https://twitter.com/Ease2Ease/status/1357675009905291264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1357675009905291264%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sakshi.com%2Fnews%2Fnational%2Fbride-revealed-interesting-reason-her-laugh-while-photographer-beaten-stage-105975

आप देख सकते है कि वीडियो के शुरुआत में दूल्हा-दुल्हन शादी के स्टेज पर नजर आ रहे हैं | स्टेज पर एक फोटोग्राफर चढ़ता है और उन्हें पोज देने के लिए कहता है | कुछ ही देर बाद फोटोग्राफर दूल्हे को साइड कर सिर्फ दुल्हन की तस्वीरें क्लिक करने लगता है, जिसे देखकर होने वाले पति को गुस्सा आता है और वह फोटोग्राफर को एक थप्पड़ लगा देता है | फोटोग्राफर थप्पड़ खाने के बाद मुस्कुरा कर साइड हो जाता है और दुल्हन इस कदर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती है कि स्टेज पर ही गिरने लगती है | इस वीडियो को रेणुका मोहन नाम की एक यूजर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दुल्हन ने अब अपनी हंसी के पीछे की असली वजह का लोगों के सामने खुलासा कर दिया है।

https://twitter.com/ChowhanAnikriti/status/1358495052071227393?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1358495052071227393%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sakshi.com%2Fnews%2Fnational%2Fbride-revealed-interesting-reason-her-laugh-while-photographer-beaten-stage-105975

दरअसल वीडियो में दिखाई दे रही दुल्हन का नाम अनिकृति चौहान है। वे छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह उनकी एक फिल्म की शूटिंग की वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी एक अपकमिंग फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं आने वाली है। यह वीडियो क्लिप भी फिल्म के शूटिंग का एक हिस्सा था। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने यह सोचा कि यह किसी महिला के शादी का वीडियो है .. लेकिन यह स्पष्ट था कि यह केवल एक शूटिंग वीडियो था।

ये भी पढ़े : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाया जायगा आपत्तिजनक फिल्में और वेब सीरीज, सरकार से लेनी होगी इजाजत, जल्द ही लागू किए जाएंगे नए नियम, जानिए क्या है पूरा मामला