डिजिटल युग को बढ़ते देख अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भी हुआ डिजिटल , लॉन्च किया मोबाइल एप्लीकेशन , घर बैठे यूजर्स को एप में मिलेंगे महत्त्वपूर्ण फीचर्स

0
5

जबलपुर / मध्य प्रदेश के डिजिटल और आत्मनिर्भर मिशन को साकार करने में राज्य की हाई कोर्ट ने भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं. अब प्रदेश में हाई कोर्ट की दहलीज पर मदद मांगने वाले लोगों से लेकर वकीलों और जजों तक सभी को अपने छोटे-छोटे सवालों के जवाब मोबाइल ऐप पर ही मिल जाया करेंगे. डिजिटल युग को बढ़ते देख मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भी 1 मार्च 2021 को अपना मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया.

ऑनलाइन कार्यक्रम में हुई लॉन्चिंग

जबलपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक एक ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने हाईकोर्ट के मोबाइल ऐप को भी लॉन्च किया. हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीशों और महाधिवक्ता की मौजूदगी में हाई कोर्ट के मोबाइल ऐप और प्रेजेंटेशन प्रणाली की ऑनलाइन शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ के साथ ही जबलपुर मुख्यपीठ के विभिन्न बार एसोसिएशन के पादधिकारी और सहायक सॉलिसिटर जनरल मौजूद थे.

2 घंटे में ही हजार लोगों ने कर लिया डाउनलोड

हाई कोर्ट न्यायाधीश द्वारा लॉन्च की गई यह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्रॉइड ओएस (Android OS) और एप्पल आईओएस (Apple IOS) पर उपलब्ध रहने के साथ ही दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर काम भी करेगी. ऐप लॉन्चिंग के 2 घंटे के अंदर ही इसे एक हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर इस पर रजिस्ट्रेशन भी करा लिया.



इस नाम से दिखेगा यूजर्स को

हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार फिलहाल ऐप के ‘MPHC Version 1.0’ को विकसित कर ‘High Court of Madhya Pradesh eServices’ नाम से लॉन्च भी किया गया है. ऐप के लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही इसका अपडेटेड वर्जन भी आ जाएगा. इस अपडेटेड वर्जन का नाम ‘MPHC Version 2.0’ रहेगा.


MPHC ऐप में यूजर्स को ये महत्त्वपूर्ण फीचर्स मिलेंगे.

1. E-Display board
2. Judgment/ orders
3. Case status
4. Cause list
5. Copying
6. Caveat
7. Defects / defaults
8. My Diary
9. Free text search
10. Feedback facility.


जल्द सामने आएगा अपडेटेड वर्जन

App में रजिस्ट्रेशन कराने वाले याचिकाकर्ताओं को ‘My Diary’ की सुविधा मिलेगी, जिसमें उपयोगकर्ता या अधिवक्ता लंबित और निपटाए गए मामलों की डिटेल को एक सूची के रूप में बनाकर अपने पास रख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका मोबाइल नंबर ऐप पर रजिस्टर्ड है तो आप ‘Free Text Search’ के माध्यम से अन्य मामलों को ढूंढ भी सकते हैं. अभी एप्लीकेशन का शुरुआती वर्जन लॉन्च किया गया है, कुछ दिनों बाद ही जरूरी बदलावों के साथ ऐप का नया वर्जन ‘MPHC Version 2.0’ आ जाएगा.