IPL : महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से को देख  जब अंपायर को बदलना पड़ा अपना फैसला , वीडियों हुआ वायरल  

0
11

स्पोर्ट्स डेस्क / इंडियन  प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने सनराइजर्स को 20 रनों से हराते हुए जीत की राह पर वापसी की। इस मैच के दौरान धोनी और फील्ड अंपायर के बीच टकराव भी देखने को मिला।

https://twitter.com/Kourageous__/status/1316073486884966400?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1316073486884966400%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fstory%2Fipl-umpire-changes-mind-on-wide-call-ms-dhoni-david-warner-gesture-angrily-tspo-1145121-2020-10-14

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर का सामना करने के लिए स्ट्राईक पर थे राशिद खान। शार्दुल ने ओवर की पहली गेंद पर 2 रन दिए और दूसरी गेंद वाइड की। इसके बाद शार्दुल ने दोबारा दूसरी गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर रही। इस गेंद को फील्ड अंपायर पॉल राइफल वाइड करार देने ही वाले थे कि तभी विकेट के पीछे खड़े धोनी ने अंपायर को घूरते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया गेंदबाज शार्दुल भी विरोध में उतर आए और इस तरह अंपायर को अपना फैसला बीच रास्ते से ही वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस फैसले पर जहां कमेंटेटर्स ने हैरानी जताई तो वहीं, हैदराबाद के डगआउट में बैठे वॉर्नर अंपायर के रवैये से थोड़ा नाराज नजर आए। इस दिलचस्प घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां धोनी के फैंस इस वीडियो पर अपने चहेते खिलाड़ी के मैदान पर दबदबे की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग धोनी के मैदान पर इस तरह के व्यवहार की आलोचना भी कर रहे हैं।