अपनी प्रेमिका को अन्य युवक के साथ घूमता देख प्रेमी का चढ़ा पारा, गुस्साए प्रेमी ने युवक को चाकू से गोदा, हुई मौत ,आरोपी गिरफ्तार

0
13

रायपुर / राजधानी रायपुर के खमतराई थाना इलाके में एक मॉडल युवक की हत्या का मामला सामने आया है। चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है | जानकारी के अनुसार मृतक युवक किसी अन्य युवक की प्रेमिका के साथ घूम रहा था | जिसे लेकर बीती देर रात आरोपी और मृतक युवक का जमकर वाद-विवाद हुआ | इसी दौरान आरोपी ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी | मृतक युवक का नाम एम साई बताया जा रहा है | सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।

वारदात के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक कोच्ची को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि माडल उसकी गर्लफैंड के साथ घूम रहा था, जो उसे रास नहीं आया। गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।उधर दूसरी ओर डीडीनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डंगनिया तालाब के पास भी चाकू से एक युवक पर हमला किया गया। दो परिचित युवक आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। झगड़ा करते हुए आरोपित युगल किशोर साहू ने आकाश राजपूत को चाकू मार दिया। चाकू के वार से आकाश के पेट में गंभीर चोट आई है। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजेपी नेता की मौत, बीजेपी में शोक की लहर , स्कॉर्पियों की ठोकर से हुए थे घायल