घर की छत पर सोने-चांदी और नोटों से भरे 2 बैग देखकर घरवालों के उड़े होश, आंखों पर नहीं हुआ यकीन, फिर सामने आई ये हकीकत

0
6

मेरठ / धनतेरस से पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक परिवार के साथ चौंकाने वाला वाकया सामने आया | यहाँ घर की छत पर लाखों रुपए की नकदी और महंगे गहनो से भरे दो बैग मिले | परिवार वाले इसे देख हैरान रह गया | दरअसल यह ऊपरवाले की मेहरबानी नहीं, बल्कि एक चोर की कारस्तानी थी। उस परिवार ने बिना कोई लालच दिखाए, फौरन पुलिस को इसकी सूचना दे दी | पुलिस जांच में पता चला कि ये माल पड़ोस में हुई चोरी का है |

DEMO PIC

पुलिस ने बताया कि मेरठ के मिशन कंपाउंड एरिया में मंगलवार को पवन सिंघल के घर चोरी हुई थी | इसमें करीब 40 लाख रुपए की नकदी और जेवर चोरी होने की बात सामने आई थी | पड़ोस में रहने वाले वरुण शर्मा को अपने घर की छत पर दो बैग छिपाए गए मिले | इसमें नोट और ज्वैलरी भरे थे | वरुण शर्मा एक बार तो हैरान रह गए | लेकिन इसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित कर दिया | पुलिस ने जांच की तो बैगों में 14 लाख रुपए नकदी मिले और ज्वैलरी की कीमत का आंकलन किया जा रहा है | 

DEMO PIC

माना जा रहा है कि चोरी के बाद चोरों ने ये माल वरुण के घर की छत पर छिपा दिया, ताकि बाद में आकर आसानी से इसे पार किया जा सके | उधर पुलिस को व्यापारी के पुराने नौकर पर शक है | उसने दो साल पहले ही काम छोड़ा था | घटना के दिन सीसीटीवी में वही नौकर दिखाई दिया था | मामले में पुलिस ने एक गार्ड को ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है | 

ये भी पढ़े : जेल से छूटने के बाद अर्नब ने लगाई दहाड़ , मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी बहस की चुनौती, कहा- सुन लो मुझे , आप हार गए हो , ‘खेल अब शुरू हुआ है’,देखें वीडियो