वायरल डेस्क / गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर निकलने वाली छत्तीसगढ़ की झांकी ने अभी से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है | प्रेस प्रिव्यू के दौरान प्रदेश के परंपरागत शिल्प और आभूषण से सजी धजी इस झांकी के सामने लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जब यह झांकी राजपथ पर निकली तो इस पर लोगों की निगाहे गढ़ी रही है | आप भी देखिये इस नजारे को |