एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी रूटीन लाइफ को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं | ईशा गुप्ता अपने आप को फिट रखने के लिए योगा करती हैं | उनका कहना है कि योगा व्यक्ति के मन को स्थिर बनाता है और मानसिक मजबूती देता है |ईशा गुप्ता एक आंतरिक शक्ति और शांति को ऊँ यानी ओम का जाप भी करती हैं |
एक्ट्रेस के हर योग पोज पर ऊँ यानी ओम कमेंट में होता है | वह सदगुरू की फॉलवर्स भी हैं | ईशा गुप्ता के योगासन को देखकर लगेगा कि वह योगगुरू बाबा रामदेव को भी टक्कर दे सकती हैं |
ईशा गुप्ता काफी टफ योगासन करती हैं |
उनके इस योगासन को देखकर उनके दोस्त और फैंस उनकी तारीफें करते हैं | अपनी कई पोस्ट की वजह ईशा गुप्ता ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है, लेकिन उनके प्राणायम को देख लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं |
ईशा ऐसे आसन आसानी से कर लेती हैं, जो किसी भी योग गुरू या आम लोगों के लिए कठिन हो सकता है | ईशा गुप्ता पूरी सिद्दत के साथ योगा करती हैं |उनकी खूबसूरती और बोल्ड एटिट्यूट से आप समझ सकते हैं |
ईशा गुप्ता हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरिज को रिजेक्ट एक्स 2 को लेकर काफी चर्चा में है | ईशा गुप्ता इस सीरीज में एक कॉप का किरदार निभा रही है| इनके आने से सीरीज का दूसरा सीजन और भी खास हो गया है |