देखे , ग्राहक के घर कैसे सिलेडंर में बैठ कर पहुंचा सांप , गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी कही भारी ना पड़ जाए , हो जाए सतर्क , सिलेंडर के साथ सांप की भी हो गई ‘होम डिलीवरी’, जिम्मेदार कौन ? किचन में सांप देखकर परिवार में मच गया हड़कंप  

0
5

फतेहाबाद/दिल्ली – बारिश के मौसम में सांप कही से भी आपके घर दाखिल हो सकता है | लेकिन कभी भी आप यकीन नहीं करेंगे कि गैस सिलेंडर के साथ सांप की “होम डिलीवरी” हो जाएगी | इस घटना से लोग हैरत में है | भला हो पीड़ित परिवार का जिसने किचन में सिलेंडर के पहुँचते ही अपनी निगाहे इस सांप पर गड़ा  दी | दिलचस्प बात यह है कि वाहन से सिलेंडर ढोकर डिलीवरी बॉय किचन तक पहुंचा | लेकिन सांप ने उसे नहीं डसा | इस घटना को देख सुनकर आप भी सतर्क हो जाए | यदि इन दिनों घर पर एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी ले रहे हैं तो बकायदा सावधानी बरते | वर्ना इसी तरह  आपके घर सिलेंडर के साथ साथ सांप भी पहुंच सकता है.

 हरियाणा के फतेहाबाद में इस घटना ने उपभोक्ताओं को अचरज में डाल दिया है | दरअसल फतेहाबाद की प्रभाकर कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार को एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी दी गई | डिलीवरी बॉय , सामान्यतः सिलेंडर घर में लेकर आया था | लेकिन घर वाले उस वक्त बेहद डर गए जब उन्होंने सिलेंडर के निचले हिस्से में सांप को बैठा पाया |  जब सिलेंडर को टेढ़ा करके देखा गया तो उसकी पेंदी में एक सांप फुंफकार रहा था | यह देखकर घर में हड़कंप मच गया | पीड़ित परिवार आनन-फानन में किचन और उस सिलेंडर से दूर चले गए | इसके बाद परिजनों ने वन्य जीव संरक्षक डॉ गोपी को इस घटना की जानकारी दी |  डॉ गोपी ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक उस सांप को सिलेंडर से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया. 

दरअसल बरसात के मौसम में खासतौर कारों , बाइक  और घरों में सांप आ जाते हैं | लेकिन  सिलेंडर में लिपटा हुआ सांप लोगों ने पहली बार देखा |डॉ गोपी के मुताबिक ग्राहक इस घटना से सबक ले | घर पर सिलेंडर या ऐसी किसी भी चीज की डिलीवरी लेने से पहले उसे अच्छी तरह जांच लें कि उसमें कोई जहरीला जीव तो नहीं | खबर के सामने आने के बाद यह घटना सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रही है |