Minister Attacked: उड़ीसा के मंत्री पर अंग रक्षक की गोली-बारी से नेताओ की सुरक्षा खतरें में,ASI गोपाल दास ने डिप्रेशन की गोली खुद खाने के बाद मंत्री को मारी गोली, वीडियो कॉल के बाद पत्नी का बड़ा दावा…

0
14

दिल्ली / भुवनेश्वर : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को एएसआई गोपाल दास ने आखिर क्योँ कई गोलियां मारी ? इसका कारण अभी तक नहीं पता चला है, लेकिन एएसआई की पत्नी ने बड़ा दावा किया है। उसके मुताबिक उसका पति डिप्रेशन का शिकार था। वो गोलियां भी खाता था। बताते है कि मंत्री को गोली मारने से पहले उसने खुद भी गोली खाई थी। हालांकि जांच जारी है,घटना की असल वजह अभी सामने नहीं आई है।

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को आज रविवार को एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने गोली मार दी थी।मंत्री दास के सीने में गोली लगी है।उनकी हालत गंभीर है। हमला करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई गोपाल दास के रूप में हुई है। फायरिंग के पीछे की हकीकत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इसी बीच गोपाल दास की पत्नी जयंती दास ने बड़ा दावा दिया है।  

गोपाल दास की पत्नी जयंती दास का दावा है कि उनके पति मानसिक रूप से ठीक नहीं थे और इसका इलाज करवा रहे थे। उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं पता कि उसे क्या हुआ, मुझे किसी से घटना के बारे में पता चला। जयंती ने कहा,हमारी बेटी को 11:00 बजे एक वीडियो कॉल किया, फिर अचानक फोन काट दिया और कहा कि उन्हें जाना है क्योंकि किसी का फोन आया है। उन्होंने कहा कि, “वह दवाइयां ले रहे थे और सामान्य व्यक्ति की तरह व्यवहार कर रहे थे. उन्होंने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वह चार-पांच महीने पहले अपने पैतृक गांव से आए थे।

संबंधित खबर : सरकार के रवैये से बिफरा अंगरक्षक, बन गया भक्षक,स्वास्थ्य मंत्री पर बरसाई गोलियां, अस्पताल में भर्ती नेता जी,हालत नाजुक,सीएम समेत अधिकारियों का लगा तांता

बताते है कि घटना के वक्त गांधी चौक पर जब मंत्री अपनी कार से बाहर निकले तो ASI ने उन पर कम से कम चार से पांच गोलियां चलाईं। घटना देखते ही एएसआई को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। वही पर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एएसआई को आज के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए तैनात किया गया था। घटना के वक्त जब उसने गोलियां चलाईं तब वह मंत्री के करीब था।एएसआई गोपाल दास ने अपनी रिवाल्वर से मंत्री नब दास पर गोली चलाई हैं।मंत्री के घायल होते ही अफरा-तफरी मच गई। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया फिर एयर लिफ्ट कर भुवनेश्वर लाया गया।  

यू-ट्यूब पर हमारे लेटेस्ट वीडियो को देंखे,चैनल को सब्सक्राइब करें👉 तोल-मोल के बाजार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा दांव..