Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhसुरक्षा बलों ने नहीं दिया संभलने का मौका हथियार छोड़ भागे नक्सली...

सुरक्षा बलों ने नहीं दिया संभलने का मौका हथियार छोड़ भागे नक्सली पांच भरमार बंदूक सहित विस्फोटक सामग्री बरामद संयुक्त टीम को मिली कामयाबी

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है । जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मैलासूर गाँव के पास संयुक्त ऑपरेशन पार्टी डीआरजी, एसटीएफ एवं 202 वाहिनी कोबरा की विशेष पार्टी नक्सल अभियान हेतु ग्राम मैलासूर व आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे। अभियान के दौरान दिनांक 27.04.2020 के प्रातः डीआरजी एवं एसटीएफ की पार्टी मैलासूर के जंगलों की सर्चिग कर रहे थे । तभी जंगल में मौजूद नक्सलियों के संत्रियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देखकर वहां मौजूद नक्सलियों को एलर्ट कर दिया । जिससे सभी नक्सली मौके से भागने लगे ।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन को चार्टर प्लेन से कोच्चि से बिलासपुर लाया गया , 8 सीटर प्लेन पर खर्च हुए लगभग 15 लाख , भुगतान करने वाले शख्स और DGCA सवालों के घेरे में , लॉकडाउन के बावजूद चार्टर फ्लाइट की अनुमति ?

पुलिस पार्टी द्वारा भी नक्सलियों का पीछा किया गया लेकिन नक्सली जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा मौके की बारीकी से सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छोड़़े गये 05 नग भरमार बंदुक, 02 नग पोच, 01 बण्डल बिजली वायर, गन पावडर टिकली पटाखा, लोहे का टुकड़ा, छर्रा, 01 जोड़ी नक्सली वर्दी, 03isनग नीला रंग का पॉलीथीन सीट, 01 नग नक्सली बैनर, माचिस, दवाईयॉँ, बैटरी, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद किया गया।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img