रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में अब धीरे धीरे नक्सलियों के प्रभाव शील वाले इलाकों से नक्सली डीलरों के याद में बने स्मारक ध्वस्त हो रहे हैं । हालांकि की यह सिलसिला विगत डेढ़ दशक से आसपास जिला सुकमा में चल रही है और अब तक ऐसे कई स्मारकों को जवानों ने ध्वस्त किया है । ऐसा ही एक घोर नक्सली प्रभावित कोंटा विकास खंड के ग्राम पंचायत सिंगाराम में बितें दिनों नक्सली स्मारक को ध्वस्त करने में सुरक्षा बलों के जवानों को सफलता मिली है ।
सुकमा जिला के कोंटा विकास खंड के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के सिंगाराम में बने नक्सली स्मारक कन्हाईपाड़ वेलपोच्चा गाँव के बीच सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये ।बटालियन नम्बर वन के डिप्टी कमांडर सीता व कम्पनी नम्बर वन से मारा गया मेम्बर लखमा के याद में बने स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया है। उक्त मारे गए नक्सलियों के पास से 9 एम एम का एक पिस्टल व अन्य हथियार बरामद किया गया था । यह मुठभेड़ 17/11/ 2017 को हूई थी । उक्त नक्सली स्मारक को सुरक्षा बलों के जवानों ने सुकमा एसपी के .एल.ध्रुव एएसपी सुनील शर्मा के दिशा-निर्देश पर ध्वस्त कर दिया गया ।