पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। दूसरे और अंतिम चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं।

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 40,073 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। कुल मतदाताओं में 1.75 करोड़ महिलाएं हैं. हिसुआ सीट (नवादा) में सबसे अधिक 3.67 लाख मतदाता हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी में प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा (22-22) है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 65% से अधिक पोलिंग दर्ज हुई थी।
बिहार के किशनगंज में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। किशनगंज में बड़ी तादाद में महिलाएं भी पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं।
