Agineepath Scheme Protest: जहानाबाद में उग्र छात्रों ने चलाए ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा, आरा और बक्सर में भी बवाल

0
3

सेना में भर्ती के लिए सरकार की चार साल वाली नई योजना छात्रों को पसंद नहीं है. बिहार में दूसरे दिन भी इसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिला. जहानाबाद में उग्र छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाए. पुलिस ने भी लाठी भांज कर उन्हें स्टेशन से खदेड़ा. इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीपीओ और मीडियाकर्मी बाल-बाल बचे. वहीं, दूसरी ओर आरा और बक्सर में भी बवाल देखने को मिला है.

जहानाबाद में हंगामा कर रहे युवा प्लेटफॉर्म के सहारे कसरत करने लगे. इस दौरान नारा भी लगा रहे थे. धीरे-धीरे छात्रों की संख्या काफी बढ़ गई जिसके बाद बवाल शुरू हुआ. हंगामा को देखते हुए पुलिस बल स्टेशन पर तैनात है. इस दौरान स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भी परेशानी हुई है.

विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या छात्रों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंची. इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने जमकर नारेबाजी और परिचालन ठप कर दिया. आरा में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. स्टेशन पर कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. वहीं, लूट करने की भी बात कही जा रही है.

किऊल-गया रेलखंड पर उतरे छात्र

उधर नवादा में रेल ट्रैक जाम होने से किऊल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. खबर लिखे जाने तक गया-हावड़ा एक्सप्रेस वारिसलीगंज स्टेशन पर खड़ी थी. वहीं, कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं. हालांकि अब तक नवादा में कहीं से आंदोलन के हिंसक होने की खबर नहीं है. रेलवे ट्रैक और सड़कों पर ही प्रदर्शन जारी है.

बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम

बक्सर में हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी हैं. पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग को छात्रों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है. डुमराव बाजार में राज अस्पताल के पास भी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम किया है. पुलिस और जीआरपी अभ्यर्थियों को समझाने में लगी है लेकिन लेकिन छात्र सुनने के लिए तैयार नहीं हैं.