SECL ने 150 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन कर बनाया एक नया रिकॉर्ड |

0
6

SECL साल 2018-19 में 20 मार्च को 150 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है | कोयला खनन के इतिहास में पहली बार किसी कम्पनी ने 150 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है | साल 2018-19 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह समर्पित SECL की टीम प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रही है | 

SECL ने कई रिकार्ड बनाए और तोड़े है |  10 मार्च को SECL द्वारा एक दिन में इस वर्ष का रिकार्ड 6.30,000 टन कोयला उत्पादन किया गया |  SECL ने इसी रिकार्ड को दो दिन बाद 12 मार्च को 6,37,000 टन कोयला उत्पादन कर तोड़ दिया |  इसी रिकार्ड को फिर से 18 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 6,66,000 टन कोयले का उत्पादन कर SECL ने अभूतपूर्व रिकार्ड कायम किया |  एक दिन में 6,66,000 टन उत्पादन करने वाली यह कोल इण्डिया की पहली कंपनी है |   SECL द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर भी उत्पादन के नए रिकार्ड बनाए गए  | जिसमें दीपका क्षेत्र ने 12 मार्च को एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन 1,45,421 टन किया जो कि दीपका क्षेत्र का सर्वाधिक कोयला उत्पादन का रिकार्ड रहा |  19 मार्च को  SECL  की गेवरा ओपनकास्ट खदान ने एक दिन में 2,05,795 टन कोयला उत्पादन किया जो कि कोल इण्डिया लिमिटेड के किसी भी खदान द्वारा एक दिन के कोयला उत्पादन का अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन है |  इसी प्रकार गेवरा ओपनकास्ट खदान द्वारा 19 मार्च को 168,087.31 टन कोयला डिस्पैच किया गया है, जो कि किसी भी खदान द्वारा अभी तक का एक दिन का सर्वाधिक कोयला डिस्पैच है | SECL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा ने कहा कि उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति, कार्य के प्रति निष्ठा, टीम वर्क एवं कठिन परिस्थितियों में भी कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण की वजह से यह बड़ा लक्ष्य हासिल हो पाया है |