रिपोर्टर – सूरज सिन्हा
बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा में तहसीलदार की दबंगई के बाद एसडीएम की दबंगई सामने आई है | जिसमे Sdm आशुतोष चतुर्वेदी पर आरोप लगा है कि उन्होंने थाने बुलाकर फल विक्रेता से मारपीट किया है | इसकी लिखित शिकायत पीड़ित देवसिंह सिन्हा ने साजा थाने में की है | पीड़ित के अनुसार उसे परिवार सहित पुलिस भेजकर SDM साहब के द्वारा साजा थाना बुलाया गया और रोड़ किनारे लगे पेड़ को उनके बच्चों द्वारा काटने का आरोप लगाकर जमकर मारपीट किया है | उधर मामले में SDM आशुतोष चतुर्वेदी ने किसी भी प्रकार की मारपीट करने से इंकार किया है | उनका कहना है कि उन्होंने सिर्फ पेड़ नहीं काटने की समझाइश दी थी |