उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़ । कलेक्टर यशंवत कुमार ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा कि भू-अर्जन के मुआवजा राशि वितरण के कार्य में गति लायें और शिविर लगाकर मुआवजा राशि वितरित करें। उन्होंने कहा कि शिविर में विशेष रूप से बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और किसानों के काउसिलिंग करेंगे, ताकि वे चिटफंड कंपनी के शिकंजे में न फंसे।
उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि मिलने के बाद यह देखा गया है कि चिटफंड कंपनियां किसानों को ठग लेती है। किसान अपनी मुआवजा राशि सुरक्षित रखें, इसके संबंध में बैंक के अधिकारी उन्हें मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने लीड बैंक के अधिकारी को निर्देशित किया कि बैंक के अधिकारी अनिवार्य रूप से शिविर में उपस्थित रहें। कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 एवं फसल क्षति की सही रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि फसल क्षति की रिपोर्ट निरंक भेजना ठीक नहीं है, इसकी फील्ड रिपोर्ट बेहद जरूरी है ताकि पात्र किसान मुआवजा से वंचित न हो। सभी एसडीएम से उन्होंने कहा कि पटवारी फील्ड में जाकर जानकारी संग्रहित कर रिपोर्ट तैयार करें।
किसान कृषि बीमा के लिए एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है, इसके लिए गांव में मुनादी करवायें। उन्होंने एसडीएम को हिदायत देते हुए कहा कि राजस्व विभाग अपने कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार लायें, विशेषकर पटवारियों के प्रति सख्ती बरतें और उन्हें फील्ड में जाकर कार्य करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि घर गिरने की स्थिति में एसडीएम की ओर से जानकारी आना चाहिए और इसमें हुए क्षति का आंकलन करके भी भेजें।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने कोल माइंस (स्पेशल प्रोविजन्स)एक्ट 2015 के तहत राज्य में आबंटित कोल ब्लाकों की जानकारी माइन डाटा मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में अद्यतन स्थिति की जानकारी अपडेट करने के लिए कहा। उन्होंने ई-अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के परिपालन के लिए बनाये गये एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से कहा कि सड़कों की हालत ठीक नहीं है इसकी मरम्मत करायें और सड़क निर्माण कार्य चालू करायें। पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता से कहा कि सड़कों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, एसडीएम सारंगढ़ चंद्रकांत वर्मा, सहायक कलेक्टर संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित समस्त अधिकारी उपस्थित थे।