
सूरज सिंह
बेमेतरा | बीजाभाट इलाके की सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी में केरोसीन की चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी | जिसके बाद कलेक्टर शिखा राजपूत के निर्देश के बाद बेमेतरा SDM जगन्नाथ वर्मा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी बीजाभाट में छापा मारा जहां मिट्टी तेल की हेराफेरी मामला सामने आया । सोसायटी की जांच करने पहुंचे एसडीएम ने जब स्टॉक पंजी देखा तो मिट्टी तेल में गड़बड़ी नजर आई वहीं जब जांच किया तो बीते दिवस 16 अक्टूबर को सोसायटी में 400 लीटर मिट्टी तेल आना बताया गया जबकि मौके पर सिर्फ 155 लिटर ही मिले हैं ।