नजर हटी दुर्घटना घटी,स्कूटी सवार बच्चे ने अचानक बढ़ाया एक्सीलेटर,फिर क्या हुआ,देंखे वीडियो

0
22

Viral Desk: महाराष्ट्र के सिंददुर्घ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक शख्स चालू स्कूटी पर बैठा था। इस दौरान बच्चा भी स्कूटी का हैंडल पकड़े आगे खड़ा था। उस दौरान स्कूटी चला रहे शख्स के मोबाईल पर एक फोन आता है,शख्स फोन में व्यस्त हो जाता है। इस शख्स के साथ स्कूटी में सामने बैठा बच्चा अचानक स्कूटी का एक्सीलेटर घुमा देता है, जिसके बाद गंभीर हादसा हो जाता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो “नजर हटी दुर्घटना घटी” का सबूत है।

दरअसल,यह वीडियो क्लिप महज 44 सेकंड का है जिसमें हम देख सकते हैं कि सफेद रंग की स्कूटी रोके एक शख्स खड़ा है। स्कूटी के अगले हिस्से में बच्चा खड़ा है। तभी महिला घर से बाहर आती है,स्कूटी पर बैठे व्यक्ति को कुछ पकड़ाने लगती है,उसी वक्त बच्चा स्कूटी का एक्सीलेटर घुमा देता है। जिसके बाद स्कूटी अनियंत्रित होकर आगे भागती है,और दोनों गिर जाते है। शख्स और बच्चे को गिरता देख आस-पास मौजूद लोग उनकी मदद को दौड़ते हैं। देंखे वीडियो

यह घटना देख लोगों ने शख्स की दो गलतियां बताई। पहली कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। वही दूसरी गलती स्कूटी तब भी चालू थी जब बच्चा हैंडल पकड़े खड़ा आगे था। ऐसे में उसने एक्सीलेटर घुमा दिया और गंभीर हादसा हो गया।फिलहाल इस दुर्घटना में स्कूटी सवार बाप-बेटे को मामूली चोटे आई है।