छत्तीसगढ़ में एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल, पहले की तरह सप्ताह में छह दिन खुलेंगी दुकाने, आदेश जारी, सीएम हाउस में मंत्रियों की बैठक के बाद फैसला

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने दो महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान किया है | इसमें एक जुलाई से सभी स्कूल खोले जायेंगे | जबकि सभी दुकाने पहले की तरह हफ्ते में छह दिन खुलेंगी | हालाँकि मॉल, होटल और धार्मिक स्थल खुलेंगे या नहीं इस पर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुए है | लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियों को फिर से प्रारंभ करने को लेकर आज सीएम हाउस में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमे जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला लिया है | इस बाबत शिक्षा विभाग को तैयारी के निर्देश दे दिये गये हैं।

बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि स्कूल खोलने की राज्य सरकार ने 1 जुलाई से तैयारी कर रखी है। इसे लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। हालांकि स्कूल खोलने के पहले एक बार फिर से हालात की समीक्षा की जायेगी।

छत्तीसगढ़ सरकार लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियों को फिर से प्रारंभ करने को लेकर आज सीएम हाउस में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में सीएम भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में लंबे मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है कि अब सभी जिलों में दुकानें हफ्ते में 6 दिन खुलेगी। वहीं रेड जोन के कंटेनमेंट एरिया में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है। साथ ही सभी कंटेनमेंट एरिया में सख्ती पहले की तरह ही बरकरार रहेगी। बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया कि शादी सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए तहसीलदार से अनुमति लेनी होगी।