बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से नही खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट, स्कूल प्रमुखों और अभिभावकों से सहमति के बाद ही लिया जायेगा फैसला

0
6

रायपुर / कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को क्रमबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर से दोबारा खोले जाने के शिक्षा मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वही अनलॉक 5 के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को स्कूल खोलने और बंद करने का अधिकार दिया है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने आज स्पष्ट किया है कि 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि सभी स्कूल प्रमुखों और अभिभावकों से सहमति लेने के बाद ही तय होगा कि स्कूल खोला जाए या नहीं। वहीं स्कूल खोलने के बाद भी ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेगी।

ये भी पढ़े : जागो बच्चों जागो अब 15 अक्टूबर से क्रमबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल,शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश , अभिभावकों और पालकों की फूली सांसे , कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं फिर कैसे भेजे बच्चो को स्कूल , दिल्ली में 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल  

उल्लेखनीय है कि कोरोना के बीच अनलॉक-5 के तहत शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर के बाद स्कूल, कोचिंग संस्थान खोलने को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में राज्यों को अधिकार दिए हैं कि वे अपने स्तर पर चर्चा कर स्कूल को खुलने का आदेश दे सकते हैं। फिलहाल प्रदेश में अभी स्कूल बंद रहेंगे।