छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा- तैयारी में फिलहाल वक्त लगेगा

0
35

रायपुर / प्रदेश में 1 जुलाई से क्या स्कूल शुरू हो जाएंगे..? लाखों पैरेंट्स के मन में यही सवाल है।इस पर राज्य के शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने  ने कहा कि 1 जुलाई से प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि 30 जून तक तो लॉकडाउन ही है। इसके बाद दिशा-निर्देश तय होंगे।   ऐसे में 1 तारीख से स्कूल शुरू हो जाएं यह संभव नहीं है। इसमें अभी वक्त लगेगा। प्रेम साय सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर तैयारी करनी होगी।सभी स्कूल को साफ किया जाएगा। ऐसे बहुत से स्कूल हैं, जिन्हें वर्तमान में क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन्हें खाली किया जाएगा, स्कूल भी सैनिटाइज होंगे। केंद्र सरकार की गाइड लाइन का भी इंतजार है।

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आलोक शुक्ला ने कहा कि अभी किसी तरह का आदेश स्कूलों को खोले जाने को लेकर जारी नहीं हुआ है। दो दिन बाद केंद्र सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस है। दोपहर दो बजे देश के तमाम स्टेट से बात की जाएगी। स्कूल खोलने को लेकर ही इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी। 10 तारीख को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस है। इसमें भी हम सभी कलेक्टरों से बात करेंगे। पैरेंट्स से भी राय लेंगे, जो सभी के हित मे होगा वो फैसला किया जाएगा।