बोर्ड रिजल्ट में फेल स्कूलों पर गिरी गाज, 40 प्राचार्यों को नोटिस

0
2

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। पहले ही दो जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है, और अब रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक ने 40 स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

हाल ही में आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की जिलेवार समीक्षा की गई थी। इस समीक्षा में कई स्कूलों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक पाया गया। शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों के प्राचार्यों से सीधे जवाब तलब किया है। नोटिस में पूछा गया है कि मूल्यांकन टेस्ट और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों की पहचान के बाद किन सुधारात्मक कदमों को अपनाया गया।

इसके साथ ही विभाग ने कई अहम पहलुओं की जानकारी भी मांगी है, जैसे कि कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन, उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, मुख्यालय में निवास की स्थिति, और स्कूल से उनके आवास की दूरी।

इतना ही नहीं, विभाग ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा दी गई टिप्पणियों और उन पर की गई कार्यवाही का विवरण भी मांगा है। इससे साफ है कि अब स्कूल प्राचार्यों की जवाबदेही तय होने वाली है।

बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन अब सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका असर अब जिम्मेदार अधिकारियों पर भी दिखने लगा है। शिक्षा विभाग की यह सख्ती स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।