भोपाल:- मध्य प्रदेश में आज सुबह से ही स्कूलों की रौनक एक बार फिर वापस लौट आई है. हालांकि छात्रों और स्टाफ की कमी साफ़ झलक रही है. लेकिन छात्रों अभिभावक और स्कूल स्टाफ में कोरोना को मात देने का जस्बा साफ़ दिखाई दे रहा है. ऐसी ही स्थिति आगे भी रही तो तमाम स्कूल फिर गुलज़ार हो जाएंगे.दुनियाभर में अब भी जारी कोरोना वायरस के आंकड़ों में कमी आने लगे है। इसी के मद्देनजर अब राज्यवार कोरोना के आंकड़े को देखते हुए फिर से पाबंदिया हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसी के तहत मध्य प्रदेश में 15 जनवरी से बंद किए गए स्कूल को आज 1 फरवरी से फिर से खोल दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के चलते सोमवार को यह फैसला लिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया था। 1 फरवरी, 2022 से स्कूल फिर से खोले जाने से छात्र उत्त्साहित देखे गए।

सरकार के फैसले के मुताबिक कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले गए है।मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और हरियाणा में भी आज से स्कूल खुल गए हैं। जबकि यूपी में 7 फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आज से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल गए है।
