Friday, September 20, 2024
HomeNational15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक...

15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का ऐलान , शिक्षकों , अभिभावकों और पालकों ने ली राहत की सांस 

नई दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को खोले जाने की खबर ने लाखों अभिभावकों को चिंता में डाल दिया था | शिक्षक भी हैरत में थे कि बढ़ते संक्रमण के बीच ना केवल छात्र बल्कि वे खुद भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते है | लेकिन अब उन्होंने राहत की सांस ली है | दरअसल छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा | संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं | डॉ. रमेश पोखरियाल ने कहा, “15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं |”

उधर इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को स्कूल पुनः खोलने की योजना पर पत्र लिखा था | इस बात की जानकारी सिसोदिया ने ट्वीट के माध्यम से दी थी | उन्होंने अपने पत्र में लिखा था, “समय आ गया है कि कोरोना के सहअस्तित्व को स्वीकार करते हुए देश में स्कूलों की भूमिका नए सिरे से तय की जाए |”

इसी के साथ उन्होंने लिखा, स्कूलों को साहसिक भूमिका के लिए तैयार नहीं किया गया तो यह हमारी ऐतिहासिक भूल होगी, स्कूलों की भूमिका पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार जीवन जीने के लिए तैयार करने की होगी | एक जानकारी के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इस सत्र से 15 अगस्त तकसभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं |

उन्होंने कहा कि CBSE बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, ICSE / ISC परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी | बीते 5 जून को एचआरडी सचिव ने कहा था कि कोरोना वायरस संकट के कारण देश में 24 करोड़ से अधिक बच्चे प्रभावित होंगे और लॉकडाउन हटने के बाद शिक्षकों एवं छात्रों को बदली परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढालना होगा | मानव संसाधन विकास स्कूल शिक्षा सचिव अनिता करवाल ने बीते शुक्रवार को कहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन हटने के बाद जब स्कूल दोबारा खुलेंगे, तो कक्षाओं में पढ़ने-पढ़ाने के अब तक अपनाए जा रहे तरीके में बदलाव आएगा |

स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूलों को पुन: खोले जाने की योजना के बारे में बताते हुए कहा, हम अब पठन-पाठन की पूरी प्रक्रिया, छात्रोंको स्कूल बुलाए जाने की प्रक्रिया में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं | स्कूलों के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर क्या होगा, शिक्षकों की बदली भूमिका क्या होगी | हम इनसब पर काम कर रहे हैं | दरअसल देश भरमें कोरोना संक्रमण के चलते 16 मार्च सेविश्वविद्यालय एवं स्कूल बंद हैं |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img