Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, दीपावली के बाद कोरोना की स्थिति को देखकर लिया जाएगा फैसला

रायपुर / छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों से लेकर आम दुकाने खुल गई है | लेकिन शिक्षा का मंदिर और भगवान का मंदिर कब खुलेगा ? इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है | फ़िलहाल दीपावली के उपरांत कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद स्कूल खोले जाने के संकेत मुख्यमंत्री ने दिए है | मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि स्कूल खोलने का निर्णय कोरोना की स्थिति को देखकर ही लिया जाएगा | हालाँकि मंदिर कब खुलेंगे इसे लेकर सरकार ने कोई संकेत दिए है | इस बीच सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में छाई वीरानी भी गुलजार होने वाली है | इसे नियम मुताबिक खोले जाने के निर्देश जारी हो गए है |

उधर राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूल खोले जाने की कवायत को लेकर अभिभावकों ने सरकार के साथ रायसुमारी करने पर जोर दिया है | उनके मुताबिक इस बारे में होने वाले फैसले को लेकर पालकों को भी सहभागी बनाना चाहिए | दरअसल छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है | राज्य के विभिन्न जिलों में हाल ही में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। शनिवार को 1,571 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 99 हजार 562 हो गई है। वहीं ​अब तक 1,73,872 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 23,256 हो गई है।

उधर राज्य सरकार ने सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स के संचालन के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने कलेक्टर और संभाग आयुक्त को जारी किए आदेश के मुताबिक गाइडलाइन्स और SOP के तहत सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स के संचालन की अनुमति दी जा सकती है ।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते कई महीनों से सिनेमाघर बंद हैं, इससे जुड़े लोगों के समक्ष रोजीरोटी का संकट बना हुआ है। वहीं केंद्र सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स के संचालन की अनुमति दे दी है। 

ये भी पढ़े : Jio VS Airtel VS Vi : तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को देती है बिल्कुल एक जैसा 399 प्रीपेड प्लान, यहां समझें अंतर

Exit mobile version