तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। चेम्मनकुप्पम इलाके के पास एक स्कूल वैन मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन करीब 50 मीटर तक पटरी पर घसीटती चली गई।
इस स्कूल वैन में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे, जो रोज़ की तरह अपने स्कूल जा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद वैन के भीतर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस भयावह टक्कर में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूल वैन चालक समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। यह हादसा एक बार फिर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस क्रॉसिंग को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन ने अब हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
