स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा – स्कूल दिवस कम हुए तो सिलेबस कम करने पर भी किया जा रहा विचार, पढ़िए और क्या कहा स्कूल पर मंत्री जी ने

0
12

अंबिकापुर / कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्कूल, कॉ​लेज समेत तमाम शिक्षण संस्थाए बंद हैं। पहले की तरह फिर से कब खुलेंगे स्कूल कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा जगत पर पड़ा है। मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कोरोना संकट के मद्देनजर साफ कर दिया है कि स्कूल कब खुलेगा इस पर अभी कुछ पाना संभव नहीं है। उन्होंने साफ कह दिया है कि केंद्र की गाइडलाइन और राज्य के हालात के मद्देनजर ही स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय छत्तीसगढ़ में लिया जायेगा।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के रायपुर में शराब दुकान के 4 सेल्समैन, 1 गार्ड और पंडरी कपड़ा दुकान से 3 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में बच्चों की सेहत सबसे आगे हैं। वहीं बच्चों के स्वास्थ का ख्याल रखना पहली प्राथमिकता है। वहीं स्कूल खुलेंगे तब भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वहीं दूसरी ओर मंत्री साय ने सिलेबस कम करने के भी संकेत दिए हैं। मंत्री ने कहा कि स्कूल दिवस कम हुए तो सिलेबस कम करने पर भी विचार किया जा रहा है। अगले साल के बोर्ड के लिए वर्चुअल क्लास के जरिए बढ़ाई जाएगी