जरुरी खबर: स्कैमर्स ने खोजा नया तरीका, सिर्फ आधार से कर देंगे अकाउंट खाली, OTP की भी नहीं जरूरत, जाने डिटेल्स….

0
62

Aadhar Card: 2016 में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने और इसे ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार द्वारा आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की शुरुआत की गई थी। इस सिस्टम का इस्तेमाल करने पर आपको कोई OTP भी दर्ज नहीं करना और न ही कैश निकालने के लिए आपको ATM की जरूरत पड़ती है। आप आसानी से सिर्फ अपने फिंगरप्रिंट को स्कैन करके कैश निकाल सकते हैं। बस आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक्ड होना चाहिए। लेकिन अब इस सिस्टम पर स्कैमर्स की नजर पड़ चुकी है और वह इसका इस्तेमाल लोगों के बैंक अकाउंट खाली करने के लिए कर रहे हैं।

ऐसे कर रहे अकाउंट खाली
AePS का सबसे अच्छा फीचर यही था कि पैसे निकालने, ट्रान्सफर करने या पेमेंट करने के लिए आधार कार्ड होल्डर के फिंगरप्रिंट की जरूरत होती थी। लेकिन स्कैमर्स सरकारी दस्तावेजों से आपके फिंगरप्रिंट को कॉपी करके और आपके आधार कार्ड नंबर को दर्ज करके आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं। एक बार किसी भी व्यक्ति के फिंगरप्रिंट और आधार नंबर की जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंच जाए तो फिर बैंक अकाउंट खाली करने में बस कुछ मिनट ही लगते हैं।

ऐसे करें अपना बचाव
AePS डिफॉल्ट तौर पर सभी आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एनेबल्ड होता है इसिल्लिये कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से इस प्रकार के स्कैम का शिकार हो सकता है। आइये आपको बताते हैं कि आप अपना बचाव किस तरह कर सकते हैं। सबसे पहले तो अपना आधार कार्ड या आधार नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें। दूसरा एक तरीका यह भी है कि आप मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें। मास्क्ड आधार कार्ड में सिर्फ और सिर्फ आपके आधार नंबर के आखिरी 4 अंक दिखते हैं और इसके खो जाने पर भी कोई आपके बैंक अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता है। तीसरा एक तरीका यह भी है कि आप mAadhar ऐप की मदद से अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर लें। इससे आपका AePS भी डिसेबल हो जाता है।