CG Breaking : फर्जी वन प्रबंधन समिति बनाकर किए 42 लाख का घोटाला, तीन डिप्टी रेंजर सस्पेंड

0
22

बिलासपुर। CG Breaking : जीपीएम जिले के मरवाही वन मंडल फर्जी वन प्रबंधन समिति बनाकर 42 लाख का घोटाला करने वाले 3 डिप्टी रेंजर को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि, नेचर कैंप गंगनई में एक फर्जी वन प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गंगनई के नाम से बनाया गया था। फर्जी वन प्रबंधन समिति के नाम से करीब 42 लाख रुपए निकालकर अधिकारी कर्मचारियों ने आपस में बांट लिए।

इसकी शिकायत वन प्रबंधन समिति साल्हे कोटा के अध्यक्ष ने वन विभाग के अफसरों और पुलिस से की थी। जिसके बाद सीसीएफ के निर्देश पर DFO कुमार निशांत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। इसकी रिपोर्ट के बाद बीट गार्ड सुनील चौधरी को सबसे पहले निलंबित किया गया। इसके बाद अब डिप्टी रेंजर अश्वनी दुबे, इंद्रजीत सिंह कंवर और द्वारिका रजक को निलंबित कर दिया गया है।