SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं हुई ठप , बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों से कही ये बात 

0
13

नई दिल्ली /  देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं  मंगलवार को ठप हो गई | स्टेट बैंक  ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘कनेक्टिविटी के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बने रहें | हमें उम्मीद है कि जल्द ही सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी | आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है | 

एसबीआई संपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में देश का सबसे बड़ा कॉमर्शियल बैंक है। यह देश का सबसे बड़ा मॉर्टगेज ऋणदाता भी है। 30 जून 2020 तक, बैंक के पास 34 लाख करोड़ से अधिक का जमा आधार है, जिसमें CASA का अनुपात 45% से अधिक है और करीब 24 लाख करोड़ का अग्रिम है।

SBI के पास भारत में 22,100 से अधिक शाखाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसमें 58,500 से अधिक के ATM/CDM नेटवर्क और 62,200 से अधिक के कुल BC आउटलेट हैं। इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या करीब 76 मिलियन है और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं 17 मिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं।