छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में SBI का एटीएम काटकर लाखों रुपए की चोरी, अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

0
12

बलौदाबाजार / जिले के सिमगा में अज्ञात चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम में धावा बोल दिया | चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट दिया, फिर उसमें से लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गया | वारदात देर रात की बताई जा रही है | आज सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई | तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई | पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है | वहीं एटीएम में चोरी की घटना के बाद पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहा है | साथ ही लोग एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल कर रहे हैं |

ये भी पढ़े : कोरोना का नया रिकॉर्ड, देश में आज एक दिन में हुईं अमेरिका से भी ज्यादा मौतें, एक दिन में 40 हजार से अधिक नए केस, कुल मरीजों का आंकड़ा 11 लाख के पार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने बताया कि थाना सिमगा के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लगभग 5 लाख रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है | अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है |