18 सितंबर से बदल जाएंगे SBI के ATM से पैसा निकालने के नियम, जानिए पूरी डिटेल्स

0
13

न्यूज़ डेस्क / फ्रॉड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव करने जा रहा है। अब 18 सितंबर से SBI ATM से दिन में कभी भी 10000 रुपए से ज्यादा की निकासी के लिए OTP (वन टाइम पासवर्ड) आधारित निकासी की व्यवस्था शुरू की जा रही है। लिहाजा जिन ग्राहकों ने अपने मोबाइल नंबर एसबीआई अकाउंट में अपडेट नहीं कराए हैं, उनको तुरंत ही ऐसा करा लेना चाहिए। अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या और कोई दिक्कत है, तो उसे बैंक से मिलकर तुरंत ही दूर करा लें। क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया तो आपको जरूरत पर पैसा निकालने में दिक्कत आएगी |एसबीआई का कहना है कि वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित एटीएम के इस्तेमाल को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

इसी के तहत यह नया नियम लागू किया जा रहा है। इससे पहले ही एसबीआई 1 जनवरी, 2020 से अपने एटीएम में यह नियम रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच लागू कर चुका है। अब इस नियम को 24 घंटे के लिए लागू किया जा रहा है। अब 10,000 रुपये या इससे ज्यादा पैसे निकालने पर डेबिट या एटीएम कार्ड पिन के साथ आपको मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को भी एटीएम में डालना होगा, तभी आप पैसा निकाल पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। इसकी देशभर में करीब 22,000 शाखाएं हैं। वहीं एसबीआई के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिग और एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए एसबीआई लगातार अपनी ऑनलाइन बैंकिंग सहित एटीएम की सुरक्षा को बढ़ा रहा है।

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सदन में कहा – अगले साल की शुरुआत से उपलब्ध होगी कोविड वैक्सीन