Sawan Somwar ke Upay: सावन माह का आज तीसरा सोमवार, भोलेनाथ से जुड़े उपाय बनाएंगे बिगड़े काम….

0
53

Sawan Somwar ke Upay: इन दिनों सावन माह चल रहा है। शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है। सावन में भगवान शिव के विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इस माह भगवान शिव का जलाभिषेक करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही सावन सोमवार को महादेव के निमित्त व्रत भी रखा जाता है। सावन सोमवार पर कुछ उपाय करने से तमाम संकटों से भी छुटकारा मिलता है।

सावन सोमवार पर क्या करें

नौकरी न लगने पर करें ये उपाय
यदि आपकी लंबे समय से नौकरी नहीं ल गई है और आप इंटरव्यू दे-देकर परेशान हो चुके हैं, तो आप सावन सोमवार को भगवान शिव की पूजा के साथ मां पार्वती का भी पूजन करें और उन्हें चांदी की पायल चढ़ाएं। हिंदू मान्‍यता के अनुसार इस उपाय के करने से करियर में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है और नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है।

शादी न होने पर
यदि आप लंबे समय से शादी न होने की समस्या से परेशान है, तो आपको सावन सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए। मान्‍यता है कि ऐसा करने से विवाह में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है और जल्‍दी शादी के योग बनते हैं।

मनचाहा जीवनसाथी के लिए
यदि आप अपने मनचाहे जीवनसाथी से विवाह करना चाहते हैं, तो आपको सोमवार को भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। इस दिन जरूरतमंद और गरीब लोगों को दान करना भी शुभ फलदायी होता है।

अन्य समस्याओं से मुक्ति के लिए
यदि आप अपने जीवन में आ रही अन्‍य समस्‍याओं से भी परेशान है, तो आप सावन सोमवार को महादेव का विधि पूर्वक पूजन करें और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें ऐसा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।

डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’