Sawan Month 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना, व्रत में न करें ये काम….

0
12

भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन इस साल 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है।

वैसे तो यह पूरा महीना महादेव को समर्पित है। इस पूरे महीने शिव शंभू की विशेष पूजा की जाती है, लेकिन सावन में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार का एक अलग महत्व है। भगवान शिव शंकर हिंदू धर्म में भगवान शिव शंकर को सभी देवों में सबसे उच्च स्थान प्राप्त है इसलिए उन्हें देवाधिदेव महादेव कहा जाता है।

जानिए सावन माह में पड़ने वाले सोमवार की तिथियां

  • सावन मास का पहला दिन – 14  जुलाई 2022, दिन गुरुवार
  • सावन सोमवार व्रत – 18 जुलाई 2022, सोमवार
  • सावन सोमवार व्रत – 25 जुलाई 2022, सोमवार
  • सावन सोमवार व्रत –  01 अगस्त 2022 सोमवार
  • सावन सोमवार व्रत – 08 अगस्त 2022,  सोमवार
  • सावन मास का अंतिम दिन – 12 अगस्त 2022, शुक्रवार

व्रत में क्या करें और क्या नहीं- 

1. श्रावण सोमवार के व्रत के दौरान सबसे पहले आपको नहा धोकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए और भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

2. इस दौरान भगवान शिवलिंग को जल या पंचामृत से स्नान करा सकते हैं. इसके बाद धूप, अगरबत्ती और भोग लगाकर भगवान शिव की आरती करें.  

3. व्रत के दौरान आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होता है. इस दौरान आपको प्याज-लहसुन, नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. आप फलाहार कर सकते हैं या सेंधा नमक से बनी चीजों का सेवन कर सकते हैं.

4. याद रखें कि व्रत के दौरान धूम्रपान या मदिरापान का सेवन पूरी तरह से वर्जित माना जाता है. साथ ही श्रावण मास में नॉनवेज का सेवन भी नहीं करना चाहिए. ऐसे में भूलकर भी इन चीजों का सेवन नहीं करें.

5. इतना ही नहीं व्रत के दौरान आपको गुस्सा भी नहीं करना चाहिए और मुंह से अपशब्द नहीं निकालने चाहिए. जितना ज्यादा हो सके भगवान की भक्ति में लीन रहे और बुरी चीजों से दूर रहें.

6. व्रत के दौरान शाम के समय भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद आप या तो फलाहार कर सकते हैं या एक समय आप सात्विक भोजन खा सकते हैं. इसमें आलू पूरी या बिना प्याज लहसुन की सब्जी और रोटी शामिल कर सकते हैं.