डौण्डी लोहारा विकासखण्ड में  सरपंच संघ चुनाव 22 जुलाई को , देवरी उपतहसील क्षेत्र से दो उम्मीदवार मैदान में

0
5

विवेक वैष्णव 

डौण्डीलोहरा/देवरी –  डौण्डी लोहारा विकासखण्ड में सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 22 जुलाई को जनपद पंचायत में संपन्न होना है। ब्लाॅक के कुल 120 ग्राम पंचायतों के सरपंच अपने लिए नेता का चयन बुधवार को करेंगे। चुनाव में प्रमुख रूप से देवरी उपतहसील क्षेत्र से दो उम्मीदवारोें ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है। जिसमें ग्राम पंचायत पसौद के सरपंच पोषण लाल देवांगन व खेरथा के सरपंच विक्रम सिन्हा  मैदान में हैं । पसौद के सरपंच पोषण लाल देवांगन का दावा है कि उसके पक्ष में ब्लाॅक के अधिकतर सरपंचो का समर्थन है तो वहीं सिन्हा ने भी जीत की उम्मीद जताई है। अब यह तो चुनाव सपन्न होने के बाद ही पता चलेगा की किसके दावे में सच्चाई है लेकिन उम्मीदवार सरपंचो से सीधे संपर्क में हैं।

एक तरफ अनुभवी उम्मीदवार पोषण देवांगन जो कि पूर्व में बीएसपी भिलाई में कार्यरत रहते हुए संगठन में महत्वपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व किया। वे देवांगन समाज के दुर्ग ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष के रूप में सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हुए सामाजिक भवन व समाजिक उत्थान का कार्य कर चुके हैं वर्तमान में ग्राम पसौद में सरपंच बनने के तुरंत बाद बहुप्रतिक्षित मुक्तिधाम के निर्माण सहित ग्रामीणों के बीच सक्रियता पूर्वक कार्य कर रहे हैं। उनके पास ग्राम विकास की लंबी फेहरिस्त है जिस पर वे कार्य करना चाहते हैं। सरपंच संघ में अध्यक्ष पद पर दावेदारी करते हुए भी संघ के लिए उन्होने कई योजनाएं बनाई है जिसे वे अपने जनसंपर्क के दौरान सरपंचो को बता रहे हैं।

तो वहीं दुसरी ओर विक्रम सिन्हा ने युवा नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई और ग्राम पंचायत चुनाव में भारी मोतों से जीत हासिल किया था।  विक्रम अपने गुप्त योजना व रणनिति के साथ प्रभावशील नेताओें से संपर्क बनाए हुए हैं साथ ही अपने पक्ष में सरपंच मतदाताओं के संपर्क में हैं। बुधवार को 11 बजे संघ का चुनाव जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के सभागार में संपन्न होना है जिसकी तैयारी पूरी की जा चूकी है।