
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑफिस ऑफ द चेयरमैन, स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट यह नोटिफिकेशन मिल जाएगी।
बता दें कि रिक्त पदों की कुल संख्या 306 है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अनारक्षित वर्ग के 126 पद, ओबीसी वर्ग के 83, एससी वर्ग के 21, एसटी वर्ग (H,P) के लिए 46 और ईडब्ल्यूएस के लिए 30 पद रिक्त है। ऐसे में जरूरी है कि भर्ती से संबंधित और जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।