सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए भी कई विभागों में आवेदन करने का शानदार मौका है | उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड भारतीय डाक विभाग उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड भर्ती के तहत कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं | हम आपको 10वीं पास के लिए विभिन्न पदों पर नौकरी से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप नोटिफिकेशन चेक करके अपनी इच्छा एवं योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं |
> UP में 10वीं पास के लिए सरकारी भर्ती, मिलेगी बंपर सैलरी
UPPCL Technician Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 608 पदों पर वैकेंसी निकाली है | इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है | इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु सीमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं | उम्र की गिनती 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी | उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं में से Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा | वहीं SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये देने होंगे | इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27,200 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा | आधिक जानकारी के लिए यहhttps://aajtak.intoday.in/education/story/uppcl-technician-recruitment-2020-sarkari-naukri-electrical-technician-vacancy-on-608-posts-sarkari-job-in-up-lbs-1-1201982.html
>10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 5 अगस्त तक कर दें अप्लाई
JK Postal Circle Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग ने जम्मू -कश्मीर पोस्टल सर्किल के तहत ग्रामीण डाक सेवकों के 442 पदों पर वैकेंसी निकली है | न्यूनतम 18 साल के 10वीं पास अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं | इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीवारों को 100 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी/एसटी और महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन नि:शुल्क है | आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2020 निर्धारित है |आधिक जानकारी के लिए यहhttps://aajtak.intoday.in/education/story/govt-job-alert-sarkari-naukri-jk-postal-circle-gds-recruitment-2020-gramin-dak-sevak-sarkari-job-vacancy-lbs-1-1207861.html
> UP में 367 पदों पर सरकारी भर्ती, 177500 तक सैलरी
UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने सहायक अभियंता , अकाउंट ऑफिसर , स्टाफ नर्स (Staff Nurse) और फार्मासिस्ट (Pharmacist) के 367 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं | UPRVUNL में विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग है | 10वीं पास उम्मीदवारों से लेकर डिप्लोमा, ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स तक अपनी योग्यातानुसार पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2020 है |
> जम्मू-कश्मीर में 8575 पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन से जुड़ी डिटेल
JKSSB Class-IV Recruitment 2020: जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं | इसके तहत 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं |जम्मू-कश्मीर के लिए निकली इस वैकेंसी के तहत 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं | 8575 पदों पर निकली इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 14800 रुपये प्रति माह से लेकर 47100 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा | इसमें 4230 पद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को लिए रखे गए हैं | आधिक जानकारी के लिए यह
> पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम के सीधे भर्ती
India Post Recruitment 2020: मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल के तहत ग्रामीण सेवकों के 2834 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं | ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं | इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है | इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा | आधिक जानकारी के लिए यह https://aajtak.intoday.in/education/story/sarkari-naukri-govt-job-mp-postal-circle-recruitment-2020-gramin-dak-sevak-sarkari-job-vacancy-last-date-14-july-lbs-1-1208819.html