Sarkari Naukri 2023: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

0
5

नई दिल्ली. Sarkari Naukri 2023, CBSE CTET July 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा अभ्यर्थियों के पास शिक्षक बन के करियर शुरू करने का सुनहरा मौका है. दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जुलाई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 26 मई 2023 निर्धारित की गई है.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो CTET 2023 परीक्षा जुलाई या अगस्त में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 से 30 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जूनियर लेबल के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है. जबकि सेकेंडरी लेवल के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए. चयनित होने पर प्राइमरी लेवल पर 45,647 और सेकंडरी लेवल पर 56,246 रुपये सैलरी प्रत्येक माह में मिलेगी.

CTET 2023 के लिए आवेदन करने के स्टेप

  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां “CTET जुलाई 2023 के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
  • एक नई विंडों खुलकर आएगी.
  • यहां खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंटआउट कर लें.