Sarkari Naukri 2022 : बैंक,पुलिस और पीएससी समेत अन्य विभागों में भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

0
5

दिल्ली : अगर आपको सरकारी नौकरी की तलाश है तो देश के विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों इस समय बंपर भर्तियां जारी हैं। इन विभागों में आवेदन कर के आप बेहतरीन पद और सैलरी दोनों ही प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे इस लाइव ब्लॉग की मदद से विभिन्न सरकारी भर्तियों और रिजल्ट के बारे में सभी जरूरी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिडेट/UPPCL ने तकनीशियन के बंपर पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में हो रहे हैं, जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के इचछुक हैं, वे अपना आवेदन उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिडेट की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की योग्यता होनी चाहिए। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र होंगे। आवेदन करने वाले General/ EWS/ OBC उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं, SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। 

स्टेट बैंक की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 1422 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। इनमें से 1400 पद रेगुलर हैं तो वहीं, 22 पद बैकलॉग के हैं। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर, 2022 को किया जाना निर्धारित है।

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी की गई सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बैंक ने आवेदन की आखिरी तारीख 07 नवंबर, 2022 को निर्धारित की है।

भारतीय स्टेट बैंक ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर के हजारों पदों पर भर्ती जारी की है और योग्य उम्मीदवारों से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। 

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा इस साल आरआरबी ग्रुप-ए ऑफिसर स्केल-2 भर्ती के माध्यम से कुल 8106 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें 4483 कार्यालय सहायक, 2676 अधिकारी स्केल I, 745 अधिकारी स्केल- II सामान्य बैंकिंग अधिकारी, 57 अधिकारी स्केल- II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी, 19 अधिकारी स्केल- II चार्टर्ड अकाउंटेंट,  18 ऑफिसर स्केल- II लॉ ऑफिसर, 10 ट्रेजरी ऑफिसर स्केल- II, 6 मार्केटिंग ऑफिसर स्केल- II, 12 एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल- II और 80 ऑफिसर स्केल- III शामिल हैं। 

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस की ओर से आरआरबी ग्रुप-ए ऑफिसर स्केल-2 भर्ती परीक्षा का आयोजन 01 अक्तूबर, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के परिणाम को  उम्मीदवार 28 अक्तूबर,  2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। 

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS/आईबीपीएस) ने आरआरबी ग्रुप-ए ऑफिसर स्केल-2 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम को 18 अक्तूबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 563 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें से 391 पद पटवारी के लिए है तो वहीं, 172 पद लेखपाल के लिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को  पे लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भर्ती के लिए आवेदन 14 अक्तूबर, 2022 से शुरू हैं और आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 04 नवंबर, 2022 को निर्धारित की है। 

Govt Jobs Sarkari Result Naukri 2022 Live: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी UKPSC ने राज्य में पटवारी और लेखपाल के बंपर पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।