Sara Tendulkar: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी लाडली सारा को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायरेक्टर बनाया है. सचिन ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके बाद से सारा की पढ़ाई लिखाई और डिग्री की चर्चा शुरू हो गई है.
सारा की फैशन और मॉडलिंग में भी काफी रुचि है. उन्होंने मॉडलिंग में भी अपना सिक्का जमाया है. वह कई ब्रांड्स के लिए एडवर्टाइजमेंट भी कर चुकी हैं. वह पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक के साथ न्यूयार्क और मिलान फैशन वीक में भी जलवा बिखेर चुकी हैं.
दुर्ग में गांजा की बिक्री जोरो पर, मामला सामने आते ही महिला टीआई पर गिरी गाज, लाइन अटैच….
सारा तेंदुलकर ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के प्रतिष्ठित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज (UCL) लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. सारा की मां अंजली तेंदुलकर भी एक पीडियाट्रिशियन हैं. अंजली तेंदुलकर ने मास्टर्स की भी पढ़ाई यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से ही की है. उन्होंने मास्टर्स मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन में किया है.
सारा ने कई फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स के लिए सोशल मीडिया पर प्रमोशनल शॉट्स किए हैं, जहां उनके फैन्स उनकी खूबसूरती और सादगी की तारीफ करते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर उनके 7.4 मिलियन फॉलोअर हैं.