Sapna Choudhary Second Baby: 4 साल बाद फिर मां बनीं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, नामकरण में पहुंचे 30 हजार लोग, देखे VIDEO

0
67

Sapna Choudhary Second Baby: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक बार फिर से फैंस को सरप्राइज किया है. एक्ट्रेस दोबारा मां बन गई हैं जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक स्टेज शो में किया. एक्ट्रेस का ये दूसरा बेटा है. पहले बेटे का नाम सपना ने पोरस रखा था और दूसरे बेटे के नाम का भी खुलासा पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने सपना और उनके पति वीर साहू की मौजूदगी में किया.

दूसरे बेटे का ये है नाम
सपना चौधरी ने पहली प्रेग्नेंसी के बाद अब दोबारी प्रेग्नेंसी भी फैंस से छिपाई. पहले बेटे के चार साल के होने के बाद अब सपना चौधरी दूसरी बार मां बन गई हैं और उनके बेटे का नाम शाह वीर है.

बब्बू मान ने किया खुलासा
सपना चौधरी और वीर साहू के दोबारा पेरेंट्स बनने की जानकारी पंजाबी सिंगर बब्बू मान (Babbu Maan) ने स्टेज पर दी. इसमें सपना चौधरी सूट पहने और सिर पर दुपट्टा डाले खड़ी दिखीं तो वहीं वीर साहू व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहने नजर आए. सामने हजारों की भीड़ है. तभी बब्बू मान अनाउंस करते हैं कि सपना और वीर के दूसरा बेटा हुआ है. बब्बू मान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

11 नवंबर को हुआ था नामकरण
सपना और वीर ने दूसरे बच्चे नामकरण 11 नवंबर को किया. बब्बू मान का ये जो इवेंट था वो हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में रखा गया था. जहां पर पंजाब और हरियाणवी इंडस्ट्री के कई सितारे मेहमान बनकर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समारोह में 30 हजार लोग आए थे. जिसमें बब्बू मान ने लाइव परफॉर्मेंस दी थी. लोगों ने जैसे ही सपना के दूसरे बेटे का नाम शाह वीर बताया तो वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां और सीटी बजाईं. आपको बता दें, सपना चौधरी और वीर साहू ने साल 2020 में सीक्रेट वेडिंग की थी और उसके बाद ही पहले बच्चे के जन्म का ऐलान कर दिया था. हालांकि उस वक्त भी सपना ने प्रेग्नेंसी को छिपाकर रखा था और इस बार भी ऐसा ही किया.