सपना चौधरी पीली सलवार कुर्ती में लगीं बला की खूबसूरत,लटके-झटकों ने स्टेज पर मचाई तबाही

0
19

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.सपना अपने डांस और सिंगिंग के लिए काफी पॉपुलर हैं. उनकी टैलेंट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.मालूम हो पेट की सर्जरी करवाने के 10 दिन बाद ही सपना चौधरी स्टेज पर पहुंच गईं. होली के मौके पर देसी क्वीन ने परफॉर्म किया, इस बात से सपना ने ये प्रूफ कर दिया कि काम को लेकर उनके मन में कितनी इज्जत है. हाल ही में सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो पीले रंग की सूट पहनकर मिनिस्टर सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सपना ने इस वीडियो को कुछ देर पहले ही शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/CbWgdG7guvC/

कुछ ही देर में वीडियो को 50 हजार के करीब व्यूज मिल गए हैं.मालूम हो सपना ने ये वीडियो बेशक अभी शेयर की हो, लेकिन ये परफॉर्मेंस पुराण है और होली के दौरान किए गए स्टेज शो की है. क्योंकि सपना इसमें सेम येलो सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. येलो सूट में सपना बला की खूबसूरत लग रही हैं, और एक बार फिर से उन्होंने अपने लटकों-झटकों से फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स में उनकी खूब तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सपना के किसी परफॉर्मेंस को फैंस ने इतना पसंद किया हो. सपना जब भी स्टेज पर उतरती हैं, आग लगा देती हैं.