रिलीज होते ही छा गया सपना चौधरी का नया गाना ‘सुल्फे का अंता’, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

0
11

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फे का अंता’ रिलीज हो गया है | ये गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है | गाने में सपना बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं | डांसिंग क्वीन ने गाने के रिलीज होने की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैन्स को दी |

https://www.instagram.com/p/CEvpXBqAvmV/

सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा,”जाओ जल्दी-जल्दी गाना देखो और कमेंट करके बताओं कैसा लगा |” सपना के फैन्स कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं | इस गाने को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है | अब तक यूट्यूब पर लाखों की संख्या में लोग इस गाने को देख चुके हैं |

ये भी पढ़े : स्टेज डांस परफॉर्मेंस कर रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने ऐसे क्या किया कि डांसिंग क्वीन गुस्से से हो गईं लाल- पीली