स्टेज डांस परफॉर्मेंस कर रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने ऐसे क्या किया कि डांसिंग क्वीन गुस्से से हो गईं लाल- पीली  

0
7

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज देश भर में एक फेमस चेहरा बन चुकी हैं | सपना चौधरी ने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 में खूब वाहवाही लूटी | सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं धमाल मचा देती हैं | उनके हर डांस परफॉर्मेंस के दौरान उनकी एनर्जी देखने लायक होती है| सपना चौधरी अपने डांस की नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस तस्वीरें को लेकर भी सु्र्खियों में बनी रहती हैं| सपना के हर स्टेज शो में भारी भीड़ देखने को मिलती है| हालांकि कभी कभार स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी को कुछ लोगों की ओछी हरकत का शिकार भी होना पड़ जाता है| इन दिनों यूट्यूब पर सपना का एक पुराना डांस वीडियो खूब सुर्खियों में है |

ये भी पढ़े : सुशांत केस में सीबीआई जांच का दायरा बढ़ा, दिशा सालियान की मौत मामले में उनकी कंपनी का मालिक तलब, सीबीआई खंगालेगी उनकी मौत से लिंक

दरअसल, सपना हरियाणवी गाने ‘तेरे मुंह पे सूट करेगा’ पर शानदार डांस परफॉर्मेंस कर रहीं थीं| तभी एक शख्स उनके पास आया जो, नशे में धुत था| वह सपना के करीब आकर पैसे लुटाने लगा| शख्स को ऐसा करते देख सपना चौधरी गुस्से से लाल हो गईं| सपना उसके बाद कुछ सेकेंड के लिए रुकी और फिर डांस करने लगीं |

https://youtu.be/jTPZhn7sSs4

सपना के इस डांस परफॉर्मेंस के वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है|सपना के इस डांस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके है| कमेंट कर फैन्स उनके डांस और फेस एक्सप्रेशनस की जमकर तारीफ कर रहे हैं| वीडियो में सपना लाल सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं| सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं| वह अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं| बता दें सपना चौधरी के हाल ही में दो सॉन्ग हरियाणवी सॉन्ग ‘तालिबान’ और ‘जलेबी’ रिलीज हुए हैं|